BCCI asks Wriddhiman Saha to skip Ranji Trophy ahead of New Zealand Tour | Oneindia Hindi

2020-01-22 185

Wriddhiman Saha, who is recovering from a finger surgery, has been asked to skip Bengal's next Ranji clash against Delhi to keep himself ready for the upcoming Test series in New Zealand. The 35-year-old sustained a fracture on the ring finger of his right hand during the historic Day/Night Test Test against Bangladesh in Kolkata in November and consequently underwent a surgery in Mumbai.

बीसीसीआई ने साफ़ तौर पर कह दिया है कि रिधिमान साहा रणजी ट्रॉफी मैच नहीं खेलेंगे. दिल्ली के खिलाफ होने वाले मैच में रिधिमान साहा बंगाल के लिए नहीं खेल पाएंगे. इस बात की पुष्टि बंगाल के कोच अरुण लाल ने की है. हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद कोच अरुण लाल ने कहा, "दिल्ली के खिलाफ होने वाले मैच में रिधिमान साहा टीम का हिस्सा नहीं होंगे. बीसीसीआई ने उन्हें खेलने से मना किया है. अरुण लाल ने आगे कहा, 'वो टीम में होते तो अच्छा होता लेकिन उनकी गैरमौजूदगी से भी ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. हमलोगों ने अभी मैच जीता है. और टीम विनिंग मोमेंटम हैं.

#WriddhimanSaha #BCCI #RanjiTrophy